Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिला कारागार में मनाई गई गांधी जयंती,दो कैदी हुए रिहा

जिला कारागार में मनाई गई गांधी जयंती,दो कैदी हुए रिहा
X

योगेन्द्र मिश्र बहराइच

बहराइच(एसएनबी)।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिला कारागार बहराइच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।वहीं पुनः चक्र में कार्यक्रम स्थल पर जेल के वयोवृद्ध कैदी राधेश्याम,केशवराम व आलमगीर ने भी ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री त्रिपाठी ने महात्मा गांधी के आदर्श,सिद्धान्त व मूल्यों के विषय मे बताया।जेल अधीक्षक ने कैदियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ नशे की लत से दूर रहने की नशीहत दी।इस मौके पर जेल में निरुद्ध बन्दियों ने भी देशभक्ति से परिपूर्ण कविताएं एवम देशगीत प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन उप जेलर एस. के त्रिपाठी ने किया।वहीं उप जेलर श्री त्रिपाठी ने बताया कि जुर्माने न दे पाने के कारण सजा काट रहे बन्दी नौरंग उर्फ नाजिर पुत्र समद अली व दीपक वर्मा पुत्र राम जियावन का जुर्माना उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति बहराइच द्वारा जमा कराकर उन्हें जेल से रिहा किया गया है।इस मौके पर जेलर वी के शुक्ल, उप जेलर अखिलेश कुमार,जेल चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार वर्मा,मृत्युंजय पाठक व जेल के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Story
Share it