पहली पुण्यतिथि पर स्व0 पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

संतकबीरनगर: कौमी एकता के मिशाल संत कबीर की धरती के भिठहां गाँव मे जन्मे आधुनिक शिक्षा के अमिट हस्ताक्षर पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रथम पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव में श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। जिसमें पूरे पूर्वांचल एवं प्रदेश भर के जाने माने शिक्षा विदों के साथ समाजसेवी और तमाम राजनैतिक दलों के लोगों के साथ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीडीओ बब्बन उपाध्याय, सहित तमाम आलाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। आपको बता दें कि जीवन मे मिले तमाम चुनौतियों और कठिनाइयों को मात देकर बस्ती सहित पूरे पूर्वांचल में शिक्षा की अलख जगाने का श्रेय स्व0 पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी जी को ही जाता है जिनकी पहली पुण्य तिथि उनके गांव भिठहाँ में मनाई गई। जहां पर डीएम,सीडीओ, शिक्षाविदों, स्थानीय सांसद,विधायक, तमाम राजनैतिक दलों के नेताओं और अन्य जानी मानी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वैदिक परंपरा के अनुसार सम्पन्न हुई पूर्वांचल के मालवीय स्व0 पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर विद्वान पंडितों और विद्वान आचार्यों द्वारा विधि विधान से उनकी आत्मा की शांति के लिए मंत्रोचारण किया,इस दौरान हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। पूर्वांचल के मालवीय स्व0 पंडित सूर्य नरायण चतुर्वेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक गोरखनाथ मिश्र एवं उनके सहयोगियों द्वारा माँ उपासना के गीत गाये गए जिसको सुनकर लोग भक्ति रस मे घण्टो तक गोते लगाते रहे।