Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को योगी आदित्यनाथ सरकार ने दी Y+ श्रेणी की सुरक्षा

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को योगी आदित्यनाथ सरकार ने दी Y+ श्रेणी की सुरक्षा
X

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश सरकार ने रायबरेली से कांग्रेस की इकलौती विधायक अदिति सिंह की सुरक्षा में बढ़ोतरी की है। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के विशेष सत्र में कांग्रेस के बहिष्कार के बाद भी शामिल होने वाली विधायक अदिति सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

शासन के निर्देश पर गुरुवार सुबह से ही अदिति सिंह की सुरक्षा में गाड़ी के साथ एक एस्कॉर्ट और दो अतरिक्त गनर तैनात किया गया है। अब उनके हर जगह पर आवागमन के दौरान उनके साथ सुरक्षा स्कोर्ट भी चलेगा। माना जा रहा है कि अदिति सिंह को कांग्रेस के बहिष्कार के बाद भी विशेष सदन सदन में भाग लेने और सत्ता की तरफ से विपक्ष वाला असली साथ देने का ईनाम मिला है। पार्टी से लाइन से अलग हटकर विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।

कांग्रेस की तरफ से विधानसभा कार्यवाही में पहुंचीं अदिति सिंह ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि प्रदेश में पानी और गरीबी की कई समस्याएं हैं। सफाई और पानी जैसी समस्याओं पर मैंने हमेशा काम किया। प्रदेश के कई जनपदों में आर्सेनिक पानी की समस्या है, जिसके लिए मैं चाहती हूं टंकी लगनी चाहिए।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग समेत पानी के लिए बड़े पैमाने पर काम होना चाहिए। सौर ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों पर काम होना चाहिए। कांग्रेस की पदयात्रा में शामिल न होकर विशेष सत्र में आने पर अदिति ने कहा कि चाहे वह धारा 370 रही हो या अन्य कोई बात, उन्होंने सरकार का समर्थन किया है।

उन्होंने मैं एक पढ़ी लिखी विधायक हूं, जो चीज मुझे सही लगी उस पर मैंने अपनी बात रखी है। बीते दिनों रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव पेश होने को लेकर रायबरेली टोल प्लाजा पर अदिति सिंह पर हमला हुआ था।

Next Story
Share it