हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 :नूंह में भिड़े BJP-जजपा कार्यकर्ता, 2 दर्जन गाड़ियां तोड़ीं, CISF ने संभाला मोर्चा

नूंह/मेवात, । हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होना है, लेकिन अभी से राजनीतिक दलों के बीच तनातनी शुरू हो गई है। ताजा मामले में नूंह में भाजपा और जजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े के बाद मामला बिगड़ता देखकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जेजेपी कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़ने के बाद पूरा विवाद शुरू हुआ।
इसके बाद नूंह-अलवर रोड पर BJP-जेजेपी के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई, इसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में बुरी तरह भिड़ गए। दोनों ओर से हुए पथराव में कई लोग घायल हुए हैं। वहीं, मामला बिगड़ता देखकर स्थानीय पुलिस और सीआइएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ओर से हुए पथराव में 2 दर्जन से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। यहां तक गुरुग्राम व अन्य जिलों के लिए जा रही सार्वजनिक वाहनों में भी तोड़फोड़ की खबर है। यह भी बताया जा रहा है कि इस तोड़फोड़ में कई लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के साथ जुटना पड़ा सीआइएसएफ को
सूत्रों के मुताबिक, मामला दो बड़ी पार्टियों के बीच का होने के चलते पुलिस ने मोर्चा तो संभाला, लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हो गया कि कार्यकर्ता काबू में नहीं आने वाले। इसके बाद प्रशासन ने सीआइएसएफ की भी मदद ली। फिलहाल सीआइएसएफ और स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
वहीं, पुलिस भाजपा और जजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक मामला शांत करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह विवाद चंडीगढ़ तक भी पहुंच सकता है। चुनाव की तारीखों के एलान के बाद यह पहला मामला है, जब दो दलों के कार्यकर्ता भिड़े और इस तरह की हिंसा की गई।