Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

परेश रावल ने मांगी माफी तो डॉ कफील खान ने दिया ये जवाब

परेश रावल ने मांगी माफी तो डॉ कफील खान ने दिया ये जवाब
X

गोरखपुर. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दो साल पहले छोटे बच्चों की मौत के मामले में डॉ. कफील खान को कुछ केस में क्लीन चिट मिल गई है. डॉ. कफील खान ने इस फैसले के बाद खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि एक्टर और पूर्व बीजेपी सांसद परेश रावल उनसे माफी मांगें. परेश रावल ने इस ट्वीट के जवाब में तुरंत ही डॉ. काफिल से माफी मांग ली. वहीं कफील खान ने भी परेश रवाल को जवाब दिया है.

'हमें उन 70 परिवारों से भी क्षमा मांगनी चाहिए...'

कफील खान ने ट्वीट कर लिखा कि शुक्रिया परेश रावल सर. मैं इसकी सराहना करता हूं. ये मामला ऐसा कुछ था, जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया. हमें उन 70 परिवारों से भी क्षमा मांगनी चाहिए, जिन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज घटना में अपने बच्चे खो दिए.

बता दें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद डॉ कफील को बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताया गया था. तब परेश रावल ने एक ट्वीट करते हुए डॉ. कफील को दीमक की तरह बताया था. बुधवार को उसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए डॉ कफील ने परेश रावल से माफी की मांग की थी.

डॉ कफील ने की थी माफी की मांग

डॉ कफील ने अपनी ट्वीट में लिखा कि परेश रावल जी मैं आपसे माफी की मांग करता हूं. हम आपके प्रशंसक हैं, कभी नहीं सोचा था कि आप छोटी सोच के होंगे और आपका रवैया अड़ियल होगा. कृपया आप मेरी जांच रिपोर्ट पढ़ें, जिसमें मुझे भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपों से दोषमुक्त किया गया है. इस पर परेश रावल ने ट्वीट करते हुए कहा कि- गलत होने पर माफी मांगने में कोई शर्म नहीं है, डॉ कफील मैं माफी चाहता हूं




Next Story
Share it