वाराणसी :चोलापुर में बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से एक कि मौत
BY Anonymous3 Oct 2019 4:01 AM GMT

X
Anonymous3 Oct 2019 4:01 AM GMT
वाराणसी
चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत अजगरा गांव में आज भोर में कच्चा मकान की दीवार गिरने से बगल में पतरा में सो रहे रामसूरत नाविक उर्फ फित्तु नाविक की मौकेपर मौत हो गयी।जानकारी मिलते ही मौके पहुंचे अजगरा चौकी प्रभारी हरि ओम सिंह ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही अजगरा गाँव मे दूसरी घटना आकाशीय बिजली के चपेट में आने से घासी हरिजन की एक भैस की मौत हो गयी
Next Story