Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

श्रीमद देवी भागवत ज्ञानयज्ञ महोत्सव का हुवा भव्य आयोजन

श्रीमद देवी भागवत ज्ञानयज्ञ महोत्सव का हुवा भव्य आयोजन
X

अयोध्या। शारदीय नवरात्रि पर 2 अक्टूबर 2019 को श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मलोया कॉलोनी चंडीगढ़ डॉक्टर स्वामी श्री उद्धव शरण जी महाराज अयोध्या वाले के मुखारविंद द्वारा शुक्राचार्य जी महाराज व्यास जी महाराज राजा बली पितामह भीष्म स्वामी गर्गाचार्य मधुसूदन भगवान तथा का वर्णन करते हुए अपने संकीर्तन द्वारा भजनों के मन को मोह लिया। इसमें श्री उदय राज यादव जी ।श्री महेश कुमार जी गुप्ता श्री संजय बिहारी जी श्री नरेंद्र कुमार शर्मा जी श्री बलदेव कुमार शर्मा जी श्री मुकेश राणा जी श्री नरेंद्र चौधरी श्री धूम सिंह जी श्री रामानुजन जी तथा श्रीमती सोमा शर्मा जी श्रीमती निशा रानी मित्तल अपनी बहुत सारी बहने की टीम के साथ हर रोज भक्ति भाव से इस कथा में उपस्थित रहते हुए। इस सारे प्रोग्राम की शोभा बढ़ा रहे हैं। व श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान महोत्सव की कमेटी की सभी बहनों ने मिलकर स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। आज हमारे बीच,श्री अनिल दुबे जी काउंसलर ( ex deputy Mayor Chandigarh) श्री अरविंद दुबे जी श्री मिनरल जी श्री महेंद्र जी श्री मुकेश मिश्रा जी श्री अरविंद जी श्री ओम प्रकाश जी श्री राम बाबू जी अपनी सारी यादव टीम के साथ मैडम श्रीमती पूनम शर्मा जी एक्स काउंसलर चंडीगढ़ जी बिहार परिषद सभा के अध्यक्ष सत्यम जी श्री उमाशंकर जी। अपनी पूरी टीम के साथ। श्री आर एन त्रिपाठी जी श्री शर्मा जी पंचकूला से श्री राम बाबू जी श्री के पी सिंह जी श्री केदारनाथ यादव जी तथा श्री राजू जी

आज के इस श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव में मुख्य अतिथियों के रुप में उपस्थित रहकर उन्होंने राम नगरी अयोध्या के स्वामी श्री उद्धव शरण जी महाराज द्वारा आशीर्वाद प्राप्त किया तथा पूर्ण रूप से सहयोग करने की इच्छा प्रकट की । उसके बाद श्री नरेंद्र कुमार शर्मा जी ने सभी सहयोगियों तथा श्रोताओं का तहे दिल से धन्यवाद किया।। उसके बाद स्वामी जी ने आरती की तथा पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धा भाव से भोग लगाया तो था वह प्रसाद वितरण किया गया।आयोजक श्री गिरिराज धरण जी महाराज है।

Next Story
Share it