महात्मा गांधी की 150 वी जयंती नगर पालिका परिषद बिलारी के तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई

मुरादाबाद बिलारी महात्मा गांधी की 150 वी जयंती नगर पालिका परिषद बिलारी के तत्वाधान में गांधी पार्क में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। माल्यार्पण और अनावरण एसडीएम बिलारी नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि के रूप में अमित चौधरी रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उदय पाल सिंह इसरार नेताजी राकेश यादव सभासद रोहन सामाजिक संजय जैन नेहाल सिंह लाठर मोहम्मद रफी राजू जगत नारायण शर्मा मोहम्मद रिजवान सभासद डॉ राकेश रफीक वाजिद हुसैन अंसारी सूचना कानून जागरूकता समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कमल एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा प्रशांत गुप्ता केके गुप्ता कासिम अंसारी श्रीमती सुधा शर्मा डॉ गीता शर्मा मोहम्मद उस्मान एडवोकेट देवेश शर्मा सभासद विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के प्रतिनिधि के रूप में उनके भाई मोहम्मद हसन उर्फ फैजी शिक्षाविद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश रफीक आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता संजय सक्सेना ने किया।
इससे पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता संजय सक्सेना ने गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर बिलारी के गांधी पार्क में
उप जिलाधिकारी बिलारी बृजेश कुमार त्रिपाठी को राष्ट्रीयता का बैच लगाकर सम्मानि किया। नगर पालिका परिषद की ओर से एक स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया। विशेष यूनिफार्म कैप लगाए कार्यकर्ता बैनर और हाथों में तख्ती लिए हुए थे। यह रैली विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस रैली को गांधी पार्क से चेयरमैन प्रतिनिधि चौधरी अमित सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई रैली नगर पालिका प्रांगण में आकर समाप्त हुई।........ रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद