लोक चेतना समिति द्वारा गाँधी 150 जयंती मनाई गई

वाराणसी
चिरईगांव वर्तमान भारतीय लोक तंत्र में गांधी के विचारों की प्रासंगिकता
2 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 जयंती के अवसर पर लोक चेतना समिति परिसर, चिरईगांव वाराणसी में वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था में गाँधी के विचारों की प्रासंगिकता के ऊपर परिचर्चा का आयोजन दोपहर 12 बजे किया गया । संगोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के सचिव जयंत भाई ने किया। गोष्ठी के बतौर मुख्य अतिथि विजय भाई ने सबसे पहले युवाओं को केन्द्रित करते हुए कहा कि देश में मानवता,इंसानियत को बचाना है तो गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। क्योंकि बिना गांधी के सत्य, अहिंसा के रास्ते पर चले हम एक अच्छे और साफ समाज का निर्माण नही कर सकते। प्राचार्य बसन्ता कॉलेज राजघाट डॉक्टर दीप्ती पाण्डे ने कहा कि गांधी जी के मूल विचारो को बताते हुए गोष्ठी में आए हुए छात्रों की तरफ मुखातिब होकर गांधी के जीवन चरित्र को अपनाने की जरूरत है।संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर नीति भाई ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए गांधी जी के विचारो को अपनाना जरूरी है। क्योंकि अच्छे दिन तभी आएंगे जब हम गांधी के विचारों और रास्तो को अपनायेगे संचालन गौरव ने किया जिसमें चिरईगांव ब्लॉक के 30 पंचायत से सैकड़ों महिला, पुरुष और युवाओं की भागीदारी रही।
- रिपोर्ट:- राजकुमार गुप्ता वाराणसी