उन्नाव: ऐतिहासिक दंगल में पहलवानो ने दिखाए दांवपेच

सुमित यादव की रिपोर्ट
उन्नाव का ऐतिहासिक दंगल में दूर-दूर से आये पहलवानो ने आकर अपनी किस्मत आजमाई।दंगल की शुरुआत नीरज गुप्ता जी ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर की।अगली कुश्ती के लिए समाजवादी पार्टी के नेता मंजीत यादव ने कराई। यह दंगल प्रतिवर्ष मनाया जाता है। उन्नाव जिले का सबसे बड़ा दंगल है।इस दंगल में मुख्यरूप से भरपूर्ण सहयोग सतीश यादव प्रधान जी का रहता है।उन्होंने अपने क्षेत्र में इस दंगल का नाम रोशन किया है।यह भी पूर्णरूप से सहयोग के साथ कहा की जब तक मैं हूँ।तब तक यह दंगल चलता रहे गा।इसके साथ-साथ अपने क्षेत्र में सभी लोगो का पूर्ण सहयोग मिलने का आभार जताया। इस दंगल में बहुत दूर- दूर से पहलवानो के साथ साथ जनता भी आती है। यह दंगल 2 अक्टूबर को प्रति वर्ष होता है। इस दंगल में क्षेत्र से लेकर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान अपना दांवपेच दिखाने आते है। सबसे बड़ी कुश्ती बसंत थापा पहलवान(नेपाल काठमाण्डू)और बादल पहलवान(राजस्थान) के बीच हुई। जिसमे 1लाख रु0 का इनाम रखा गया।जिसमे यह कुश्ती बराबर में जाकर छोड़नी पड़ी।दंगल में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात रहा।और प्रसासन पूर्ण रूप से सहयोग दिया।