Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बढ़ते अपराध,मंहगी बिजली, भ्रष्टाचार,को लेकर केडी यादव के नेतृत्व में धनघटा तहसील में धरना प्रदर्शन

बढ़ते अपराध,मंहगी बिजली, भ्रष्टाचार,को लेकर केडी यादव के नेतृत्व में धनघटा तहसील में धरना प्रदर्शन
X

संतकबीरनगर-प्रदेश में कानून व्यवस्था समेत अन्य मसलों को लेकर मंगलवार को सैकड़ों सपाई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर पड़े। जिला उपाध्यक्ष केडी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में धनघटा तहसील गेट समक्ष धरना दिया।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सपा नेता केडी यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा सरकार द्वारा सत्ता के नशे में चूर होकर प्रत्येक क्षेत्र में अत्याचार किए जा रहे हैं। सामाजिक सद्भाव बिगाड़ा जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता व नेता गुंडागर्दी पर उतार आए हैं। कहा कि प्रदेश के किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों, गरीबों व बेरोजगारों आदि की अनदेखी करते हुए भाजपा अपने राजनीतिक एजेंडे पर काम कर रही है। अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए केंद्र व राज्य, दोनों सरकारें सपाइयों व जनता का खुलेआम उत्पीड़न कर रही हैं।

Next Story
Share it