Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी ठोको निति और मोदी फेको निति पर चला रहे है सरकार :पारसनाथ यादव

योगी ठोको निति और मोदी फेको निति पर चला रहे है सरकार :पारसनाथ यादव
X

जौनपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पुरे प्रदेश के तहसील मुख्यालयों पर सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ जबरदस्त धरना हुआ और जनमानस का बहुत ही अच्छा सहयोग मिला।

पूर्व मंत्री एवं विधायक मल्हनी पारसनाथ यादव जी लम्बी बिमारी के बाद आज सदर जौनपुर तहसील मुख्यालय पर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ धरने मे शामिल रहे जिससे सपाईयों मे दुगुना उत्साह रहा इस अवसर पर श्री पारसनाथ यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मे एक ठोको और एक फेको निति पर चल रहे है हत्या अपहरण लुट से जनता त्रस्त है और बाबा मस्त है श्री यादव ने कहा राष्ट्रपिता गांधी जी ही रहेंगे मोदी जी को इस रुप मे जनता स्वीकार करने वाली नही है और दुनियाभर की कोई ताकत नही जो 2022 मे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से रोक ले।

धरना को जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव,पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय,राजबहादुर यादव चेयरमैन, पुनम मौर्या ,लकी यादव सहित वरिष्ठ नेताओ ने सम्बोधित किया सभी आजम खान के उपर फर्जी मुकदमे से आक्रोश मे रहे इस धरना मे हिसामुद्दीन, राहुल त्रिपाठी, आर.बी.यादव,विकास विन्दुली सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story
Share it