सपा की मांगों को मिली ख़िदमत ए अवाम की ताकत

लोनी - उत्तर प्रदेश में सपा सुप्रीमो व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर बीजेपी की नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सामाजिक संगठन ख़िदमत ए अवाम युवा समिति ने सपा की तमाम मांगो को जायज़ ठहराया व उसमें मजबूती से हिस्सेदारी भी ली।
समिति अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने बताया प्रदेशभर में हमने हमारे कार्यकर्ताओ को इन मांगों के साथ खड़े होने को कहा और हम उन तमाम मांगों के साथ खड़े रहेंगे जो जनहित में आवश्यक है आमजन की बुनियादी जरूरतों पर बात करती है साथ ही उन्होंने सूबे की मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए कहा यह सरकार ना बच्चियों के हित में रही ना बेरोजगार छात्रों के बल्कि मुख्यमंत्री रोजगार ना मांगने की सलाह देते है उन्होंने सरकार को नागरिकों पर डर की राजनीति करने का आरोप लगाया।
समिति महासचिव नौशाद सैफी ने कहा अन्य जगहों की तरह लोनी में कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक है यहां आय दिन मोबाइल छीन लिए जाते है,दिनदहाड़े पत्रकारों की पिटाई कर दी जाती है जिसके बाद दोषी अब तक गिरफ्त से दूर रहते है यहां तक की ईओ अधिकारी तक से लूट हो जाती है तो अब नागरिक भला कैसे महफूज़ रह सकेगा।
साथ ही उन्होंने कहा हम हर उस माँग का समर्थन करेंगे जो जनहित में उठेगी चाहे उसके पीछे संगठन या दल जो हो।
समिति ऑटो विंग अध्यक्ष मौ शानू ने कहा पूरे दस्तावेज होने के बावजूद ऑटोचालकों से बदसलूकी जारी है ऊपर से आय दिन बढ़ती महंगाई भला एक मजदूर,ऑटोचालक अपना गुज़र बसर कैसे करे इन सब सवालों के जवाब हमने सरकार से मांगे है।
मौके पर मार्टिन फैसल, नौशाद सैफी, जान मो, एडवोकेट जाकिर अली,शानू खान , जावेद मलिक, सखावत अंसारी, इमरान मलिक , नदीम सैफी वसीम खान सहित सैकड़ों साथी मौजूद रहे ।