Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ खोला मोर्चा

सपा ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ खोला मोर्चा
X

सुमित यादव की रिपोर्ट

उन्नाव 1 अक्टूबर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश लर प्रदेश में महंगाई, भ्रस्टाचार,बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसान उत्पीड़न, हत्याएं, चोरी, बलात्कार,अपरहण तथा डीजल पेट्रोल, गैस विधुत दरो में बेतहासा वृद्धि और यातायात नियमो के नाम पर खुली लूट तथा सपा नेताओ को फर्जी मुकदमो में फसाने के मामलों को लेकर मंगलवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रो में स्थित तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया ।सदर विधानसभा का धरना जिलाधिकारी कार्यालय के बगल में झाड़ी शाह मजार के पास किया गया ।जिसमें पहुंचे सपा एम एल सी सुनील यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार के कार्यो से पूरा प्रदेश पीड़ित हो चुका है उन्नाव जिले के कम्पोजिट ग्रांट मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कई वह लोग शामिल है जो पर्दे के पीछे हैं और जिला प्रशासन ने जिन धाराओं में मुकदमा लिखा है वह सरासर गलत हैं।धरने को पुर्व विधायक सुन्दर लाल कुरील ,अध्यक्ष नगर पालिका प्रतिनिधि प्रशान्त कटियार, प्रभा यादव , सुरेश पाल ,विनोद त्रिपाठी ,अफजाल अहमद,राजेश यादव साधु,रजनीकांत श्रीवास्तव , आनंद मिश्रा ने संबोधित किया ।सपा नेता राम बहादुर यादव ने संचालन किया ।इस मौके पर अतहर अली लाले,जितेंद्र कुशवाहा ,आलोक सिंह , राहुल मिश्रा ,योगेंद्र यादव, इस्माइल खान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इसी तरह से बांगरमऊ-में प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में तहसील परिसर के पास आयोजित धरना प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह,आलोक त्रिपाठी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष,निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष शरीफ खां, डॉ. मुन्ना अलवी,प्रमुख बांगरमऊ अर्जुन दिवाकर सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।भगवन्त नगर विधानसभा के अंतर्गत बीघापुर तहसील में समाजवादी पार्टी का तहसील स्तरीय धरना किया गया। बीघापुर(पाटन ) तहसील के सामने हुए कार्यक्रम के संचालक ओम प्रकाश पशवान और संयोजक धर्मेन्द्र यादव के साथ भारी जनता तथा पुलिस प्रशासन रहा मौजूद। सफीपुर विधान सभा मे पूर्व मंत्री सुधीर रावत के नेतृत्व में धरना दिया गया जिसके बाद राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन( एस डी एम)सफीपुर को दिया गया जिले की मोहान विधानसभा के अर्न्तगत समाजवादी पार्टी का धुआ धार धरना प्रदर्शन हसनगंज तहसील के बाहर किया गया ।

जिसमे पूर्व मंत्री अरूण शकर शुक्ला ने पहुंच कर संबोधित किया ।वही महगांई को लेकर और जन विरोधी नीतियों के बारे में अपील की गई । मोहान विधानसभा अध्यक्ष अनवर सिद्दीकी , जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह , सेवक लाल रावत बालेन्द्र यादव , इमरान अहमद मौजूद रहे वही बाद में एसडीएम प्रदीप वर्मा को ज्ञापन सौंपकर धरने का समापन किया ।पुरवा विधानसभा के अंतर्गत तहसील परिसर में समाजवादी पार्टी का तहसील स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उदय राज यादव ने सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताया ।ब्लाक प्रमुख शिवा बहादुर पटेल ,ब्लॉक प्रमुख सुधीर रावत छात्र सभा अध्यक्ष आदिल खान पारा प्रधान आसिफ खान सुधीर रावत मोहसिन खान उर्फ शिबू पंकज कुमार इमरान खान तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Next Story
Share it