शारीरिक शिक्षा छात्रों को मानसिक व शारीरिक रूप से रखती है स्वस्थ- प्रेमपाल सिंह

बिलारी। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय खेलकूद का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक प्रेमपाल सिंह जी ने किया।खेल शिक्षक आबिद हुसैन के निर्देशन में पहले दिन कब्बड्डी, अंताक्षरी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मंगलवार को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय प्रबंधक प्रेमपाल सिंह जी ने कहा कि छात्रों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा भी अति आवश्यक है शारीरिक शिक्षा छात्रों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है और छात्र अनेकों बीमारियों से भी दूर रहते हैं। प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कबड्डी में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले रिजवान हुसैन ,अजीत कुमार, व यूनुस अहमद अंताक्षरी प्रतियोगिता में रजनी कुमारी, खुशबू गोस्वामी व वीरेश सागर को प्रथम द्वितीय तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में सजल राघव ,प्रीति कुमारी, सीता कश्यप को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई देकर उत्साहवर्धन किया और बताया कि 2 अक्टूबर को छात्राओं की 200 मीटर दौड़, लंबी कूद,व खो खो खेलों का आयोजन व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर शंकरलाल, आबिद हुसैन, मुनेश पाल सिंह, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, संध्या राघव, राखी गोस्वामी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद