निबंध वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी
BY Anonymous1 Oct 2019 1:12 PM GMT

X
Anonymous1 Oct 2019 1:12 PM GMT
बिलारी। मुरादाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज में हुई मंडल स्तर पर निबंध वाद-विवाद प्रतियोगिता में शंकर सहाय हरसहाय कन्या इंटर कॉलेज की कुमारी आकांक्षा मौर्य कक्षा 11 ने निबंध प्रतियोगिता, जबकि कक्षा 12 की गुलफशां ने वाद विवाद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के बाद अगली प्रतियोगिता स्टेट लेवल पर होगी। सहयोगी अध्यापिका के रूप में सीमा मौर्य और मानसी अग्रवाल ने सहयोग दिया।...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story