बिलारी में प्रदेश सरकार के विरोध में धरने पर बैठे सपा विधायक और कार्यकर्ता

बिलारी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर स्थानीय विधायक मोहम्मद फहीम इरफान वा कुंदरकी विधायक हाजी मोहम्मद रिज़वान द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया बाद में राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से भेजा गया धरना सभा में बढ़ती बेरोजगारी महंगाई अपराध रोकने में प्रदेश सरकार को विफल बताया गया।इस मौक़े पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार कोई विकास नहीं कर रही है भेदभाव की राजनीति कर रही है कहा कि महँगाई चरम पर है बेरोज़गारी बुक के लिए कोई रोज़गार नहीं दे रही है कहा कि केंद्र की सरकार भी छूट के अलावा कुछ और नहीं बोल रही है इसके बाद बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अम्बेडकर पार्क से हाईवे पर होते हुए तहसील पहुँचे जहाँ उन्होंने नारेबाज़ी करते हुए SDM को ज्ञापन दिया और कहा कि किसी भी समाजवादी कार्यकर्ता के साथ यदि कोई अन्याय होता है समाजवादी पार्टी गाय के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगा और आंदोलन करेगा कहा कि यह तीळ एक आनुवंशिक धरना प्रदर्शन था आगे बड़ी संख्या में आंदोलन किए जाएंगे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि अगर प्रदेश में महँगाई कम नहीं हुई तो आगे भी ऐसे धरना प्रदर्शन होंगे कहा किकिसी भी समाजवादी कार्यकर्ता के साथ यदि कोई अन्याय होता है समाजवादी पार्टी गाय के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगा और आंदोलन करेगा कहा कि यह एक आनशिक धरना प्रदर्शन था आगे बड़ी संख्या में आंदोलन किए जाएंगे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि अगर प्रदेश में महँगाई कम नहीं हुई तो आगे भी ऐसे धरना प्रदर्शन होंगे कहा कि समाजवादीमें हर वर्ग को राहत थी विधायक मोहम्मद फ़हीम कुंदरकी विधायक हाजी मोहम्मद रिज़वानप्रधान संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान सभासद देवेश शर्मा चेतन चौधरी मोहम्मद माजिद डॉक्टर अनीस प्रधान शाहनवाज़ आलम सलीम नूरीर् पुततन खां सौरव यादव मुझसे भी कमाल रहमान पाशा नासिर हुसैन मोहम्मद सत्तार KP यादव मोहम्मद फ़ारूक़ सैफी अविनाश यादव जुल्फिकार अली आदि लोग मुख्य रूप से रहे......... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद