Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में पेड़ से टकराई रोडवेज बस, 50 यात्री थे सवार

फतेहपुर में पेड़ से टकराई रोडवेज बस, 50 यात्री थे सवार
X

फतेहपुर, । कानपुर से बांदा जा रही बस बिंदकी के पास हादसे का शिकार हो गई। सामने से आ रही जनरथ बस से बचने के प्रयास में चालक ने स्टेयरिंग तेजी से घुमायी तो बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय बस में सवार पचास यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन आसपास के लोगों ने यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला।

मंगलवार की सुबह कानपुर से सवारियां लेकर रोडवेज बस बांदा जा रही थी। शिवराजपुर-चिल्ला मार्ग पर बिंदकी के पास जोनिहां कस्बे में सामने से आ रही जनरथ बस चालक ने टैंकर को ओवरटेक किया। अचानक सामने आई बस से बचने के लिए रोडवेज बस चालक ने स्टयेरिंग तेजी से घुमाया। इससे अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में करीब पचास यात्री सवार थे, जिसमें छह लोगों को चोटें आई हैं। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने कहा कि यदि पेड़ न होता तो बस खड्ड में पलट जाती और बड़ा हादसा हो सकता था।

Next Story
Share it