Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पाकिस्तान की दुनियाभर में हुई किरकिरी, एक मैच में दो बार मैदान में छाया अंधेरा

पाकिस्तान की दुनियाभर में हुई किरकिरी, एक मैच में दो बार मैदान में छाया अंधेरा
X

सोमवार को पाकिस्तान के कराची में अरसे बाद वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया। कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में दो बार ऐसा देखा गया जब बीच मैच को रोकना पड़ गया, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की किरकिरी हो गई।

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच के दौरान दो ओवरों में दो बार मैदान पर अंधेरा छाया रहा। श्रीलंका की पारी के 38वें ओवर में एक तरफ की फ्लडलाइट्स(जो मैदान में रोशनी करती हैं) अचानक बंद हो गईं। कुछ देर के बाद लाइट्स को सही किया गया और मैच शुरू हो पाया। इस दौरान कई मिनट तक मैच को रोकना पड़ा। उस समय खेल के हिसाब से श्रीलंकाई टीम की हालत ठीकठाक थी, लेकिन बाद में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

अगले ही ओवर में फिर छाया रहा अंधेरा

हैरान करने वाली बात ये रही कि अगले ओवर यानी श्रीलंका की पारी के 39में ओवर में फिर से फ्लडलाइट्स बंद हो गई। इस तरह फिर से मैच रोकना पड़ा और मैदान में एक तरफ अंधेरा छाया रहा। बता दें कि कराची के इस राष्ट्रीय स्टेडियम में कुल 6 फ्लडलाइट्स टावर लगे हुए हैं, जिसमें से दो टावरों की लाइट्स दो बार एकाएक बंद हो गई थी, जिसके कारण मैच में बाधा पड़ी। इस मुकाबलों को पाकिस्तान की टीम ने 67 रनों के अंतर से जीता।

कारणों का नहीं चल सका पता

हालांकि, अभी इस बात खुलासा नहीं हुआ है कि मैदान में लगी ये फ्लडलाइट्स क्यों बंद पड़ी। अगर लाइट की दिक्कत होती तो मैदान में लगी सारी लाइट्स ऑफ होनी चाहिए थीं, लेकिन केवल दो लाइट्स का ऑफ होना कोई टेक्नीकल फॉल्ट हो सकता है, जिसे सुधारने की जरूरत है, क्योंकि इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की किरकिरी हुई है। बहुत कम मौकों पर ऐसा देखा जाता है जब फ्लडलाइट्स खराब पड़ जाएं।

Next Story
Share it