Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जम्मू बस स्टेंड में बस से 18 किलो विस्फोटक बरामद, दो संदिग्ध हिरासत में

जम्मू बस स्टेंड में बस से 18 किलो विस्फोटक बरामद, दो संदिग्ध हिरासत में
X

जम्मू, । सेना ने एक बार फिर आतंकवादियों के जम्मू संभाग को दहलाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। खुफिया एजेंसियों की चौकसी के कारण बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सेना ने एमएलए हॉस्टल के नजदीक एक बस से 18 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह बस बिलावर से जम्मू पहुंची थी। विस्फोटक के साथ दो संदिग्धों को भी हिरास्त में लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बिलावर से बस में लाई जा रही यह विस्फोटक सामग्री जम्मू में आतंकवादियों तक पहुंचाई जानी थी। खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने जम्मू पहुंचते ही बस को एमएलए हॉस्टल के बाहर रोक लिया। तलाशी लेने पर बस से 18 किलो विस्फोटक बरामद की गई।

सेना ने बरामद विस्फोटक सामग्री पुलिस को सौंप दी है। विस्फोटक सामग्री की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस विस्फोटक सामग्री के साथ दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है। परंतु अभी तक इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

बिलावर से पहले भी 30 किलो विस्फोटक हो चुका है बरामद

इससे पहले भी सेना ने तलाशी अभियान के दौरान बिलावर से 30 किलो विस्फोटक बरामद किया था। यह विस्फोटक सामग्री बिलावर के गांव देवल में खलील अहमद पुत्र सत्तरदीन एक घर से बरामद हुई थी। करीब दो दिन बाद सुरक्षाबलों ने खलील को सुकराला के जंगल से गिरफ्तार कर लिया था। खलील के गिरफ्तार होने के बाद एएसपी, सेना के अधिकारी व अन्य खुफिया एजेंसी बिलावर थाने में डेरा डाले हुए थे। उससे पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से आया और इसे किस काम के लिए इस्तेमाल किया जाना था।

Next Story
Share it