लिफ्ट ना देने पर बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली
BY Anonymous1 Oct 2019 4:15 AM GMT
X
Anonymous1 Oct 2019 4:15 AM GMT
प्रतापगढ़- सैफाबाद रामगंज नहर मार्ग के बिभारपुर गांव के पास लिफ्ट ना देने पर अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रामगंज सैफाबाद नहर मार्ग का है।
घायल युवक पड़ोसी जनपद जौनपुर के सिंगरामऊ क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बाद युवक को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पुहंचाया। मामले में एसओ आसपुर देवसरा ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है।
Next Story