प्रयागराज- बाइक शोरूम में तोड़फोड़-मारपीट, सपा नेता संदीप यादव नामजद

सिविल लाइंस में वारदात, मालिक का सिर फोड़ा
दो अन्य भी नामजद, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज। सिविल लाइंस स्थित बाइक शोरूम में ग्राहक व मालिक के बीच हुए विवाद के बाद जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि ग्राहक के साथ पहुंचे सपा नेता संदीप यादव व उसके साथियों ने शोरूम मालिक आदेश सिंह का सिर फोड़ दिया और वहां तोड़फोड़ भी की। पुलिस का कहना है कि तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
नैनी निवासी आदेश सिंह सिविल लाइंस में जावा नाम से बाइक शोरूम चलाते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के बगल में उनका शोरूम स्थित है। उनके भाई विप्नेश ने बताया कि सोमवार दोपहर में यहां रित्विक यादव नाम का ग्राहक पहुंचा। उसके साथ सपा नेता संदीप यादव व उसके साथी भी थे। उसने कुछ दिनों पहले बुकिंग कराई थी लेकिन उपलब्धता न होने के चलते उसे अब तक बाइक नहीं दी जा सकी थी। आरोप है कि शोरूम में पहुंचे रित्विक व उसके साथी तुरंत बाइक की डिलीवरी करने की मांग करने लगे। जिसके बाद उन्हें बाइक दे दी गई लेकिन फिर वह दाम कम करने के लिए कहने लगे। विप्नेश ने बताया कि जितना संभव था उतनी छूट की गई लेकिन दूसरा पक्ष इससे भी कम पैसे देने लगा। इसे लेने से इंकार किया गया तो वह गालीगलौच करने लगे और फिर शोरूम में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध पर कुर्सी के हत्थे से वारकर शोरूम मालिक आदेश का सिर फोड़ दिया। साथ ही तोड़फोड़ के बाद भाग निकले। सूचना पर पुलिस पहुंची और फिर घायल को उपचार के बाद मेडिकल के लिए भेजा। बाद में भुक्तभोगी की ओर से सिविल लाइंस थाने में शिकायत की गई। पुलिस का कहना है कि मामले में रित्विक, संदीप व विनोद कुमार को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात हमलावरों पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।