Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

11 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलों पर धरना देगी समाजवादी पार्टी

11 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलों पर धरना देगी समाजवादी पार्टी
X

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी मंगलवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश भर की तहसीलों पर शांतिपूर्वक धरना देकर महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था व आजम खां के उत्पीड़न समेत कई मुद्दे उठाएगी।

वहीं, दो अक्तूबर को जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर बापू के प्रिय भजनों, देशभक्ति के गीत, जीवनदर्शन पर चर्चा और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया जाएगा। यहां होने वाले आयोजन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने सोमवार को बताया कि तहसीलों में होने धरनों में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा। 9 अगस्त को जनसमस्याओं को लेकर जिला मुख्यालयों पर सपा ने शांतिपूर्ण धरना दिया था लेकिन सरकार निष्क्रिय बनी रही। उल्टे, 1 सितंबर से बिजली दरों में भारी वृद्धि कर दी।

ट्रैफिक सुधार के नाम पर लंबे जुर्माने लगाए जाने लगे, बदले की भावना से आजम खां और उनके परिवार पर फर्जी मुकदमे दर्ज किया जाना जारी है। विकास कार्य बंद हैं। उद्योग-धंधे बंद हो रहे हैं। अल्पसंख्यकों की स्थिति दयनीय है।

शाहजहांपुर में दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए गुहार लगा रही है और आरोपी को रियायतें दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार इंसाफ की आवाज को दबा रही है।

Next Story
Share it