अयोध्या साकेत कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे ठाकुर वर्मा को किया गया याद

वासुदेव यादव
अयोध्या। पूर्वांचल के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले साकेत महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मा जी को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर साकेत महाविद्यालय के छात्र संघ भवन पर याद किया गया तथा उनके कृतित्त्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। आज उनके श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आये लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे मा0 तेजनारायण पांडे उर्फ पवन पाण्डेय जी उपस्थित रहे उन्होंने स्वर्गीय वर्मा जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धाजलि सुमन अर्पित किया और उनके द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों की चर्चा की और उन्होंने बताया कि श्री वर्मा बहुत ही मेहनती और संघर्षशील साथी थे जो छात्र हित की लड़ाई के लिए हमेशा तत्परता से आगे रहने का कार्य किया करते थे, उनके द्वारा किए गए सार्थक प्रयासों की जमकर प्रशंसा की उन्होंने कहा की ऐसे नेता विरले ही पैदा होते हैं जो इस तरह से त्याग की भावना को रखते हुए और अपने प्राणों की परवाह न करते हुए छात्र और समाज के हित में लगे रहने का कार्य करते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार में शिक्षा के प्रति उदासीन रवैये को गलत ठहराया और कहा कि वर्तमान सरकार छात्र हित की कभी बात नहीं करती है और छात्र संघ को समाप्त करना चाहती है जिसे छात्रपरिषद बनाकर मॉनीटर बनाना चाहती है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छात्र संघ को खत्म किया तो परिणाम बहुत बुरा होगा! पूर्व अध्यक्ष श्री संजय यादव ने ठाकुर प्रसाद वर्मा जी के साथ पुराने दिनों को याद कर भाउक हो गये और उनके साथ बिताये गये अनेक संघर्षो की चर्चा की! पूर्व मंत्री उमाशंकर वर्मा जी ने कहा कि ठाकुर प्रसाद वर्मा जी मेरे बडे भाई की तरह से थे और हमेशा सहयोग की भावना रखते थे। पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने कहा कि ठाकुर वर्मा जी विशाल व्यक्ति के धनी थे और वो बिना भेद-भाब किये गरीब और मजलूम छात्रों के हित की बात किया करते थे। कार्यक्रम में पूर्व अध्यछ राजेश वर्मा कहा कि उनकी प्रेरणा से ही हम यहां तक पहुचे है और हमेशा छात्र हित की बात करते रहेंगे! कांग्रेस नेता जयकरन वर्मा जी ने स्वर्गीय वर्मा को संघर्षशील नेता और युवा तुर्क बताया तथा चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया! प्रधान योगेंद्र वर्मा जी कहा कि स्वर्गीय वर्मा जी हमारे अच्छे दोस्त थे उनका जाना समाज के लिए अपूर्णनीय छति है। कार्यक्रम में मौजूद बहुत से छात्र नेताओ ने अपने अपने बिचार रखे जिसमे बरिष्ठ छात्र नेता दिग्विजय पटेल ने छात्र संघ भवन की जर्जर दुर्दशा के लिए महाविद्यालय के प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया,पू0 मंत्री सुरेन्द्र वर्मा , पूर्व उपाध्यक्ष मनोज आजाद, मास्टर रमाकांत वर्मा , छात्र नेता अजय वर्मा, छात्र नेता शिवांशु तिवारी,अवधेश वर्मा, इद्रसेन यादव "पहलवान" , छात्र नेता राजकुमार वर्मा , छात्र नेता संजय यादव ,डाॅ एस0 पी0 पटेल, सूर्यभान वर्मा , दीपक पटेल , दिलीप वर्मा,अमर पटेल ,अंकित पटेल, विवेक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे! कार्यक्रम का संचालन स्व ठाकुर वर्मा जी के अजीज साथी और सुख-दुख मे हमेसा साथ रहने वाले अरूण प्रकाश वर्मा "बब्लू" जी ने किया जिसका आयोजन विगत तेरह वर्षों से उनके द्वारा किया जाता रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव "कान्हा" ने किया और आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया तथा भविष्य में इस से भी अच्छा कार्यक्रम कराने और हमेसा छात्र हित मे संघर्ष और बडे परिवर्तन की बात कही।