Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

500 रुपये का पुराना नोट रेल, बस और मेट्रो में अब केवल 10 दिसंबर तक ही चलेगा,पहले 15 दिसंबर तक चलना था

500 रुपये का पुराना नोट रेल, बस और मेट्रो में अब केवल 10 दिसंबर तक ही चलेगा,पहले 15 दिसंबर तक चलना था
X

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 500 रुपए के पुराने नोटों को लेकर एक बार फिर फैसला लिया है। 500 रुपये के पुराने नोटों से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। अब 10 दिसंबर के बाद से रेलवे में 500 रुपये के पुराने नोट से टिकट नहीं खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा मेट्रो और बसों में भी यह नियम लागू होगा।

अभी तक इन जगहों पर टिकट खरीदने के ​लिए पुराने नोट इस्तेमाल ​किए जा सकते थे। मेट्रो, बसों और रेलवे संबंधी कामों में इन नोटों को लिया जा रहा है। इन नोटों को टोल प्लाजा पर भी लिया जा रहा है। ये नोट वहां पहले की तरह ही लिए जाते रहेंगे क्योंकि टोल प्लाजा पर छूट की सीमा 15 तारीख है।

सरकार ने 2 दिसंबर को यह फैसला लिया था कि रेलवे, बस, अस्पताल, दवा और बिजली पानी के बिल जैसी ज़रूरी सुविधाओं में ये नोट 15 दिसंबर तक चलते रहेंगे।

Old 500 notes to not be accepted by Railways, in Buses and Metro after December 10

पहले ये नोट पेट्रोल पंपों और हवाई टिकट में भी इस्तेमाल हो रहे थे लेकिन 2 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद से ये छूट खत्म कर दी गई। बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर ही रहेगी।

Next Story
Share it