Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कंचनपुरवा में आग लगने से दर्जन भर घर जले

कंचनपुरवा में आग लगने से दर्जन भर घर जले
X

दो थ्रेशर समेत लाखों की गृहस्थी हुई खाक

राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने मौके पर जाकर किया नुकसान का आंकलन

ईसानगर खीरी:-

ईसानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कंचनपुरवा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से खाक हो गए आशियाने

ईसानगर थाना क्षेत्र के कंचनपुरवा मजरा मलिक में अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जन भर लोगों के आशियाने खाक हो गए। तेज़ हवाओं के चलते तेज़ी से फैली आग तब शांत हुई जब वह ग्रामीणों के सिर की छत छीन चुकी थी। सूचना पर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट एसडीएम धौरहरा आशीष कुमार मिश्रा को सौंप दी।

घाघरा नदी के टापू पर आबाद मिलिक ग्रामसभा के मजरा कंचनपुरवा में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। अग्निकांड के दौरान तेज़ हवाएं चलने से आग तेजी से फैलने लगी। जिसको काबू में कर पाने पर ग्रामीण नाकाम रहे। भीषण अग्निकांड के दौरान ग्रामीण घरों से सामान तक नहीं निकाल सके।

देखते ही देखते आग की चपेट में आकर मायाराम,हजारी,भरदुल,मुखिया,कमलेश, संतोष, अशोक, सीताराम, तेजप्रताप,राम मनेजर और जिमीदार के घर जलकर खाक हो गए।जिनके घरों में रखे कपड़े,अनाज,बर्तन और नकदी समेत सारा सामान जल गया। इस अग्निकांड में संतोष और जिमीदार के थ्रेशर सेट भी जल गए।

अग्निकांड की सूचना पर एसडीएम धौरहरा आशीष कुमार मिश्रा ने राजस्व निरीक्षक सुधीर श्रीवास्तव और लेखपाल विक्रम सिंह को नुकसान के आंकलन और पीड़ितों को फौरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए भेजा। राजस्व कर्मियों ने नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप कर अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने की संस्तुति की है।

Next Story
Share it