Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आज आयोजित होगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मरीजों को बांटी जाएगीं कान की मशीनें व व्हीलचेयर

आज आयोजित होगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मरीजों को बांटी जाएगीं कान की मशीनें व व्हीलचेयर
X

रचित मिश्र

पीलीभीत। निशक्त जन सेवा संस्थान के द्वारा प्रत्येक माह आयोजित किया जाने वाला मासिक स्वास्थ शिविर का आयोजन इस माह भी 12 फरवरी को पूरनपुर रोड स्थित अंकुर इंडस्ट्रीज पर प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।

निशक्त जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में पूर्व में पंजीकृत मरीजों को कान की मशीनें वितरित की जाएंगी तथा नये मरीजों को कान की मशीन, ट्राई साइकिल तथा व्हीलचेयर के उपयुक्त पात्रों के पंजीकरण किए जाएंगे। सभी पंजीकृत मरीजों को आगामी 12 मार्च आयोजित होने वाले शिविर में यह उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

शिविर में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बरेली से आंखों तथा दांतो के डॉक्टरों की टीम आएगी जो मरीजों का इलाज करेगी। साथ ही मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को बरेली ले जाकर उनका का निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। चयनित किए गए मरीजों को नजर के चश्मे भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे।

शिविर में ऐसे मरीजों का भी पंजीकरण किया जाएगा, जिनके हाथ कोहनी के नीचे से कटे हैं। ऐसे कम से कम सौ लोगों के हाथ संस्थान द्वारा निशुल्क लगवाए जाएंगे।

संस्थान अध्यक्ष अमृतलाल ने जनसामान्य से अपील करते कहा कि वह संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Next Story
Share it