Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंसा युवक, सुरक्षित बचाया गया

ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंसा युवक, सुरक्षित बचाया गया
X

मथुरा में शुक्रवार को बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां दिल्ली से मद्रास जा रही जीटी सुपरफास्ट ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पहुंची तभी मथुरा से सवारिया ट्रेन में चढ़ने लगी. इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया. युवक के ट्रेन के बीच में फंसने की खबर आग की तरफ फैल गई और आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. युवक को बचाने का प्रयास किया.

तकरीबन 40 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को सुरक्षित बचा लिया गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बता दें कि युवक मथुरा से मुरैना के लिए जा रहा था. पूरी घटना मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक की है. एरिया मैनेजर एनपी सिंह ने बताया कि दिल्ली से मद्रास जा रही जीटी एक्सप्रेस ट्रेन मथुरा जंक्शन पहुंची. तभी मुरैना के लिए जंक्शन से सवारी ट्रेन में चढ़ी. इसी दौरान एक युवक रामस्वरूप जो कि मुरैना का रहने वाला है उसका पैर फिसल गया और युवक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में जाकर फंस गया.

स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रेन के बीच में फंसे युवक को बचाने का प्रयास किया गया. इस दौरान मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक का फुटवियर तोड़ा गया और गैस कटर की मदद से 40 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ट्रेन के बीच में फंसे युवक को सुरक्षित बचाया गया.

Next Story
Share it