Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मॉरीशस के प्रतिनिधिमण्डल से मिले शिवपाल

मॉरीशस के प्रतिनिधिमण्डल से मिले शिवपाल
X

बहुआयामी संबंधों से जुड़े भारत और मॉरीशस - शिवपाल

लखनऊ, आज शिवपाल यादव से मॉरीशस से आया प्रतिनिधिमण्डल मिला प्रतिनिधिमंडल के संयोजक व अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने मॉरीशस से आए मेहमानों की ओर से पूर्व लोकनिर्माण मंत्री का सम्मान किया व उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य व मॉरीशस हिंदी ह्यूमन राइट के अध्यक्ष विद्या कौलेश्वर ने कहा कि मानवीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष संस्कृति है, सांस्कृतिक जुड़ाव की तुलना नाभि-नाल से की जा सकती है, भारत व मॉरीशस का जुडाव कुछ ऐसा ही है।

प्रतिनिधिमण्डल से शिवपाल यादव ने कहा, महात्मा गांधी की तरह राममनोहर लोहिया भी चाहते थे कि सरकारों के इतर दो देशों की जनता और जनसंगठनों के मध्य भी सार्थक संवाद हो। भारत व मॉरीशस की जनता द्वारा लगातार होने वाली दोनों देशों की यात्राएं व सांस्कृतिक आदान प्रदान निश्चय ही गांधी-लोहिया की कसौटी पर खरी उतरेंगी। साथ ही समाजवाद के सार्वभौमिक व वैश्विक मूल्यों के प्रसार के लिए भी यह अपरिहार्य है कि पूरी दुनिया में समाजवादी धारा से जुड़े तमाम लोग एक दूसरे से मिलें व अपने विचार सांझा करें। उक्त बातें पूर्व लोक निर्माण मंत्री व जसवंतनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मॉरीशस से आए हुए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि उनकी पिछली मॉरीशस यात्रा के दौरान भारत से सुदूर मिले प्रेम व अपनेपन से वे अभिभूत हैं। इतिहास, संस्कृति, लोकतांत्रिक मूल्यों और पुरखों के घनिष्ठ व बहुआयामी संबंधों से जुड़े मॉरीशस में भारत की भावना और ध्वनि सर्वव्यापी है। अगर आप गौर से सुनेंगे तो पाएंगे कि मॉरीशस के दिल में भारत धड़कता है। इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों का स्वागत किया व उन्हें बुके भेंट किया।

इसी कड़ी में श्री यादव ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्य प्रो० नरेन्द्र प्रताप सिंह की पुस्तक 'लोहिया पथ 'का विमोचन भी किया।

इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से मुधू कौलेश्वर, बीदासी दार्मेन, बीदासी दामिनी, लक्ष्मी कूलूमुथ, संतोष गनपथ रीता देवी , ईयर शांता देवी सहित डेढ़ दर्जन लोग शामिल थे।

Next Story
Share it