Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'हक और सम्मान' सबके लिए ,अखिलेश यादव 16 सितंबर को साइकिल चलाकर भरेंगे चुनावी हुंकार

हक और सम्मान सबके लिए ,अखिलेश यादव 16 सितंबर को साइकिल चलाकर भरेंगे चुनावी हुंकार
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए 16 सितंबर को 50 किमी साइकिल चलाएंगे। यह साइकिल यात्रा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज से शुरू होगी। सपा का कहना है कि यात्रा लोकसभा चुनावों के लिए विजय यात्रा है। इसका संदेश 'हक और सम्मान' सबके लिए होगा।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि ठठियामंडी (कन्नौज) से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी तक 50 किलोमीटर तक साइकिल यात्रा कर अखिलेश लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे। साइकिल यात्रा की शुरुआत खचांजी परिवार द्वारा हरी झंडी दिखाने से शुरू होगी। नोटबंदी के दिनों में एक बैंक की लाइन में लगी महिला का प्रसव हो गया था। नवजात शिशु को तब अखिलेश ने खजांची नाम दिया था। इस साइकिल यात्रा का समापन उस बच्चे का परिवार करेगा जिसका प्रसव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ था। इसी एक्सप्रेस-वे पर सेना का माल वाहक तथा युद्धक विमान उतर चुके हैं।

अखिलेश की साइकिल यात्रा से ही वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने में सफलता का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। नौजवानों की टोलियां भी तब उनके निर्देश पर साइकिल यात्राओं से जनसम्पर्क पर निकली थीं। अब फिर यह विश्वास बना है कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन की नई लहर बनेगी और सत्ता तथा व्यवस्था में अवश्य परिवर्तन होगा। अखिलेश की साइकिल यात्रा के माध्यम से जन संवाद भी इस अभियान का एक अंग होगा। भाजपा और समाजवादी पार्टी के कामों का अन्तर जनता तक पहुंचाया जाएगा।

Next Story
Share it