Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहीदों के सपनों को मिलकर पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी : अखिलेश

शहीदों के सपनों को मिलकर पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी : अखिलेश
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जिन सपनों को लेकर अनेक शहीदों के बलिदान से हमें आजादी मिली है अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनके सपनों को मिलकर पूरा करें।

श्री यादव ने स्वतन्त्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर सपा मुख्यालय पर झंडा फहराया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जिन शहीदों की वजह से हमें आजादी मिली उनके सपने पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने देश की आजादी के लिए जीवन न्योछारवर करने वालों को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जेल में यातनाएं सही। आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी नहीं भुला सकते, उनके नेतृत्व में हुए आंदोलन ने देश को जगाने का काम किया था।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज मौका है कि हम उन देशों से तुलना करें, जो 70 साल में कितना आगे चले गए। दूसरे देश कहां पहुंच गए जबकि हम उनके मुकाबले काफी पीछे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने आज दोबारा संकल्प लिया है कि हम सामाजिक न्याय दिलाने का काम करेंगे, लेकिन केवल कह देने से सामाजिक न्याय नहीं मिलेगा। अभी तक हमारे लोगों की गिनती ही नहीं हुई है। जब तक हमारी गिनती नहीं होगी तब तक हमें सामाजिक न्याय नहीं मिल सकता।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, नौकरी, रोजगार के क्षेत्र में हम कहां खड़े हैं। टेक्नोलॉजी की बात तो हो रही है लेकिन उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है । इस का सभी को लाभ मिलना चाहिए था, वह शायद हमें अभी नहीं मिल पाया। उन्होंने किसानों की हालत का जिक्र करते हुए कहा कि खेती पर लागत बढ़ रही लेकिन उसे फसल का लाभकारी दाम नहीं मिल पा रहा है। केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने की घोषणा से किसान को लाभ होने वाला नहीं है। उन्होंने एमएसपी पर सवाल उठाते हुए कहा सरकार बताये किसानों को कैसे इसका लाभ मिलेगा।

Next Story
Share it