सपा के कट्टर समर्थक की कनपटी में गोली मारकर हत्या

यूपी के औरैया जिले में सपा के दिग्गज नेताओं के करीबी व सपा के कट्टर समर्थक की प्रधानी के चुनाव में रंजिश के चलते अज्ञात हमलावरों ने कनपटी और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे उनकी लाश को फफूंद रोड पर स्थित शेरपुर सरैया गांव के मनोरमा महाविद्यालय के पास सड़क पर फेेंक कर भाग निकले। सुबह लोगों ने लाश पड़ी देखी तो थाना पुलिस को सूचना दी।
जिस पर फफूंद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश के कपड़ों में मिले मोबाइल नंबरों के आधार उनके परिजनों को जानकारी दी। जानकारी लगने पर मृतक के भाई व पुत्र मौके पर पहुंचे और उन्होंने शिनाख्त की। मृतक के पुत्र ने बताया कि प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर उसके पिता की हत्या की गई है।
हत्यारे गांव से उसके पिता का अपहरण करके लाए हैं और उनकी गोली मारकर हत्या करने के बाद लाश को यहां फेंककर भाग गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचौली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। मृतक के परिजनों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम हाउस में सपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।
इटावा जनपद के भरथना थाना अंतर्गत नगलाप्रांत गांव निवासी मुलायम सिंह यादव (52) पुत्र स्व. अहिबरन सिंह यादव की नगला प्रांत गांव में तकरीबन सवा सौ बीघा खेती है। मुलायम सिंह यादव चार भाई हैं। सबसे बड़े लाखन सिंह यादव, दूसरे नंबर पर मुलायम सिंह यादव, तीसरे नंबर के अवधेश सिंह यादव व चौथे नंबर के राजेश सिंह यादव हैं। मुलायम सिंह यादव की मां चंद्रवती पिछले पंचवर्षीय में गांव की प्रधान रह चुकी हैं।
मुलायम सिंह यादव के एक पुत्र विनोद सिंह यादव (28) हैं। सपा के कट्टर समर्थक होने के चलते व सपा के दिग्गज नेताओं के करीबी होने से इनका गांव में अच्छा खासा दबदबा है। शनिवार को सुबह यह अपने गांव स्थित मकान से खेत जाने की बात कहकर निकले थे। तब से यह लापता थे।
रविवार को सुबह इनकी खून से सनी लाश औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के शेरपुर सरैया गांव के पास स्थित मनोरमा डिग्री कॉलेज के पास सड़क पर पड़ी पाई गई। लाश की कनपटी और सीने पर गोली मारने के निशान हैं। लाश की सूचना थाना पुलिस को मिलने पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी लालता प्रसाद शुक्ला मौके पर पहुंचे और लाश के कपड़ों से मिले कागज और मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस ने शिनाख्त कराई।
मौैके पर पहुंचे मुलायम सिंह यादव के पुत्र विनोद सिंह यादव व भाई राजेश सिंह ने बताया ने कि वह शनिवार को सुबह घर से खेत जाने के लिए कहकर निकले थे। तब से उनका कोई पता नहीं चल रहा था। काफी पता करने पर बताया गया कि खेत के आसपास कुछ लोग पहले से घात लगाए बैठे थे और वह उनको गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए। और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। लाश को फफूंद इलाके पर फेंक गए।
मुलायम के पुत्र और भाई का आरोप है कि हमलावरों ने प्रधानी के चुनाव की रंजिश के चलते उनके पिता व भाई की गोली मारकर हत्या की है। हालांकि इस मामले में उन्होंने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष फफूंद दिनेश कुमार ने बताया कि अभी मृतक पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।