Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाज को बांटना व सद्भाव बिगाड़ना भाजपा की साजिश का हिस्सा : अखिलेश यादव

समाज को बांटना व सद्भाव बिगाड़ना भाजपा की साजिश का हिस्सा : अखिलेश यादव
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जातिवाद व सांप्रदायिक उन्माद लोकतंत्र के लिए अभिशाप है। भाजपा सफलता के लिए जातिवादी राजनीति को आसान तरीका मानती है। समाज को बांटना व सद्भाव बिगाड़ना उनकी साजिश का हिस्सा है। विकास में अवरोध पैदा करना तो उनकी फितरत में है।

शुक्रवार को सपा मुख्यालय में यादव ने मथुरा के सपा नेता प्रदीप चौधरी, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र नेताओं व बरेली के नेताओं से मुलाकात की। जबकि, सपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष ने अखिलेश को अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया। हरिद्वार से आए संतों ने भी उन्हें आर्शीर्वाद दिया।

मथुरा में लगाए जा रहे फर्जी मुकदमे

मथुरा से आए नेताओं ने अखिलेश को बताया कि सपा सरकार के कार्यों की नाम पट्टिका को भाजपा के इशारे पर हटाया जा रहा है और उन पर भाजपा नेताओं के इशारे पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं। इसी तरह, बरेली से आए लोगों ने बताया कि मंत्रियों के संरक्षण में बरेली की आंवला तहसील में रामगंगा घाट सिरौली में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है।

विश्वविद्यालयों में छात्रों का हो रहा है उत्पीड़न

छात्र नेताओं ने बताया कि लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी विश्वविद्यालयों में छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनको फर्जी केसों में जेल भेजा जा रहा है। एक माह बाद भी लखनऊ विश्वविद्यालय के कई छात्र नेता जेलों में बंद हैं। जबकि, बड़ी संख्या में मेरिट वाले छात्रों को भी विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

Next Story
Share it