Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

किसानों के जरिये सरकार पर वार की तैयारी में सपा

किसानों के जरिये सरकार पर वार की तैयारी में सपा
X

बरेली: पिछले लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का जो भरोसा दिया, सपा अब उसी को मुद्दा बनाकर लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसती दिख रही। किसानों की बदहाली बताते हुए, दोगुनी आय न होने का दावा करते हुए और उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का तंज करते हुए बीते दिनों पूरे जिले में प्रदर्शन किया था। उस प्रदर्शन के बाद अब आगामी कार्यक्रमों में भी किसानों को जोड़ने पर ज्यादा जोर है।

किसानों का अपनी ओर ध्यान आकर्षित कराने के लिए सपाइयों ने बीते दिनों पूरे जिले में प्रदर्शन किया था। आधार बनाया किसानों का रुका हुआ गन्ना भुगतान। हर चीनी मिल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और किसानों का बकाया भुगतान जल्द कराने की मांग उठाई। इसी प्रदर्शन के बहाने सपा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों के करीब पहुंचना चाहती है। प्रदर्शन के दौरान जिस तरह के तेवर अख्तियार किए थे, वे कह रह थे कि सपा चाहते हैं कि किसान उनके संघर्ष पर भरोसा करें।

यहां हुआ था प्रदर्शन

जिले की हर तहसील में चीनी मिल हैं। हर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपये गन्ने का बकाया है। सपा ने हर तहसील इकाई के जरिये इन मिलों के गेट पर प्रदर्शन कराया था। मीरगंज, आंवला, बहेड़ी, नवाबगंज और फरीदपुर में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने पहुंचकर स्थानीय पदाधिकारियों में दम भरा था। खुद को किसानों का हितैषी बताया था। किसान उन पर कितना भरोसा करते हैं, यह तो बाद की बात है। मगर जिस तरह से सपा में तेजी आई, वह चुनावी जमीन बनाने की मंशा साफ जाहिर कर रही।

Next Story
Share it