प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, थाने बिक चुके हैं, बिना पैसों के मुकदमे दर्ज नहीं हो रहे

शुक्रवार को ब्लाक के शिवगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कानून व्यवस्था पर सूबे की सरकार को घेरा। कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। थाने बिक चुके हैं। रेप, हत्या, लूट की घटनाओं में भी बिना पैसों के मुकदमा दर्ज नहीं हो रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि गठबंधन के लिए हुई बैठक में उनको नहीं बुलाया गया। पार्टी के समस्त फैसले राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे। हालांकि दावा किया कि यदि महागठबंधन हुआ तो भाजपा की हार तय है। शिवपाल ने कहा वह लंबे समय तक पार्टी के पदाधिकारी रहे लेकिन अब मात्र विधायक हूं।
शिवपाल ने कहा कि वह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के बताए अनुसार ही काम करेंगे। बोले परिवार और राजनीति अलग-अलग है। शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता के सवाल पर कहा कि प्रदेश सरकार विकास के बजाए सिर्फ जांच ही करा रही है। जांच में कहीं कमियां नहीं मिल रही। यदि मिलती तो कोई तो कार्रवाई होती। सड़कों के गड्ढामुक्त के सवाल पर यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अभी मोहनलालगंज मार्ग से आया तो एक भी गड्ढा नहीं मिला। पर वास्तविकता तो ये है कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है।
भाजपा सरकार पर शिवपाल ने जमकर सियासी तीर चलाए। शिवपाल ने सरकार के औद्योगिक विकास के सवाल पर कहा कि चार साल में हमें तो कोई विकास नहीं दिखा। कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई चरम पर है। शिवपाल ने कहा कि सरकार का कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। सबका साथ, सबका विकास का जवाब जनता ही देगी। इस दौरान पूर्व विधायक उदयराज यादव, सोनू यादव, हरिकेश यादव सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।