छात्रों का पुलिस उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं करेगी सपा : अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्पीडऩ करने की कड़ी भत्र्सना करते हुए उनके संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया। गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में सपा प्रमुख से मिलने को पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं नेहा यादव, रमा यादव व किशन मौर्या ने पुलिसिया उत्पीडऩ और अमानवीय व्यवहार की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इलाहाबाद में 27 जुलाई को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लोकतांत्रिक तरीके से काला झंडा दिखाने पर पुलिस द्वारा की गयी बर्बरता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पुरुष कमांडो व पुलिस के जवानों ने बाल नोंचते हुए छात्राओं को लाठियों से पीटा। उसके बाद पुलिस की गाड़ी में बैठाकर जंगल की तरफ ले जाकर सभी को उतारा और जान से मारने की धमकी देकर पीटने लगे। आशा ज्योति केंद्र में रात भर रखा और सुबह महिला कांस्टेबल व महिला थाना इंचार्ज द्वारा अभद्र गालियां देते हुए कोर्ट ले जाया गया। इसकेबाद फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया। छात्रनेताओं ने आरक्षण विरोधी प्रवेश प्रक्रिया तुरंत रोकने व प्रवेश के साथ हास्टल आवंटन किए जाने की मांग की। उनका कहना था कि एससी व एसटी छात्रों से नियम विरुद्ध फीस वसूली बंद हो और शोधार्थियों के हास्टल लेने पर एक ही फीस ली जाए। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने व उन पर लाठियां चलाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। उनका कहना था कि जिन लोगों ने आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया, उन पर भी मुकदमा दर्ज हो।
भाजपा किसान विरोधी
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रसोई गैस के मूल्य में लगातार भारी वृद्धि पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के किसान विरोधी चरित्र से हाहाकार जैसे हालात बने है। पटेल ने कहा कि सरकार बनने से पहले 90 दिनों में महंगाई कम करने के भाजपाई दावों की पोल खुल गयी है। रसोई गैस के अलावा डीजल व पेट्रोल के दाम में लगातार वृृद्धि से जनता बेहाल है। वहीं किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कराया। किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है।