Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एनआरसी के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसमें मानवीय पहलू पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए

एनआरसी के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसमें मानवीय पहलू पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए
X

एनआरसी के मुद्दे पर गर्मायी सियासत के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इसमें मानवीय पहलू पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि सबको स्वीकार करने की भावना, सहिष्णुता व वसुधैव कुटुम्बकम हमारी संस्कृति के मूल मूल्य हैं। इसीलिए हमें नागरिकता के विषय पर मानवीय पहलू को समझकर ही कोई निर्णय करना चाहिए, लेकिन इसमें न तो राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता होना चाहिए और न ही कोई संकीर्ण राजनीतिक सोच या तुच्छ लक्ष्य।

निवेश के लिए कंपनियों को कौन देगा पैसा

अखिलेश ने सवाल उठाया है कि निवेश के लिए कंपनियों को पैसा कौन देगा। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स से निवेश के नाम पर खर्चीले आयोजन, लम्बे-लम्बे नाटकीय भाषण, हज़ारों करोड़ के निवेश की हवाई घोषणाएं, शिलान्यास की झूठी औपचारिकता भी...लेकिन अब तो भोली-भाली जनता भी ये पूछ रही है कि जब बैंकों के पास ख़ुद ही पैसा नहीं है, तो निवेश के लिए इन कम्पनियों को पैसा कौन देगा?

Next Story
Share it