देश का माहौल खराब करना चाहती भाजपा: आजम खां
BY Anonymous1 Aug 2018 2:54 PM GMT

X
Anonymous1 Aug 2018 2:54 PM GMT
रामपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा भारतीय जनता पार्टी एनआरसी के बहाने देश का माहौल खराब करना चाहती है। हिंदू-मुस्लिम को बांटकर वोट का फायदा उठाना चाहती है। एनआरसी को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर आजम बोले सिर्फ अपने मन की बात कर रहे हैं जनता के मन की भी सुन लें।
जस्टिस लोया मौत की एसआइटी जांच क्यों नहीं
जस्टिस लोया की मौत के मामले में एसआइटी जांच क्यों नहीं कराई जा रही है। जनता चाहती है कि जांच हो। जनता को बताएं जस्टिस लोया की मौत कैसे हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए यह वक्त सूट करता है, जितना हिंदू-मुस्लिम माहौल बनेगा, जितनी नफरत बढ़ेगी, उतना ही भाजपा को फायदा होगा। इसी लिए भाजपा एनआरसी काे मुद्दा बना रही है।
Next Story