Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > प्रदेश में ग्राम प्रधान के रिक्त पदों के लिये मतदान 17 अगस्त को, अाठ से नामांकन
प्रदेश में ग्राम प्रधान के रिक्त पदों के लिये मतदान 17 अगस्त को, अाठ से नामांकन
BY Anonymous31 July 2018 8:34 AM GMT

X
Anonymous31 July 2018 8:34 AM GMT
लखनऊ - राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर चुनाव का एलान कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार ग्राम प्रधान पद के रिक्त पदों के लिय अधिसूचना जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि अाठ अगस्त को नामांकन होगा। इसके बाद 17 अगस्त को होगी रिक्त पदों पर वोटिंग ।
20 अगस्त को परिणाम आयेगा । इस अाशय को लेकर प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
बताते चलें कि प्रदेश की 170 ग्राम प्रधानों व 3978 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव कराया जायेगा
इसी के साथ 198 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 11 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा।
Next Story