राम गोबिंद चौधरी का जौनपुर मे जोरदार स्वागत

जौनपुर: आज एक निजी अस्पताल के उद्घाटन मे जनपद जौनपुर आये नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का स्वागत युवा सपा नेता लकी यादव ने जोरदार ढंग से किये और शहर स्थित "ओम रैन बसेरा"मे रुककर नेता प्रतिपक्ष जलपान ग्रहण किये .. पिछली समाजवादी सरकार मे अपने समकक्ष श्री पारसनाथ यादव विधायक मल्हनी के आवास पहुचकर नेता प्रतिपक्ष काफी खुश दिखे और मा०पारसनाथ यादव के पुत्र युवा सपा नेता लकी यादव के स्वागत से गदगद भी दिखे नेता प्रतिपक्ष ने लकी यादव और उनके साथ उपस्थित युवाओं को आशीर्वाद भी दिये इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव भी भी नेता प्रतिपक्ष के साथ मौजूद रहे स्वागत करने मे आर.बी.यादव,पवन लोहिया, विकास बिन्दुली,लक्ष्मीकांत यादव,राघवेंद्र यादव,राजेश गोपालन,प्रदीप प्रजापति,अभिषेक यादव ,वेद यादव ,आशीष,रोहित सहित तमाम सम्मानित सपा नेता एव कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।