मलेशिया सुगर मिल के गेट पर धरना प्रदर्शन, ज्ञापन दिया गया

अमरोहा : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वर्तमान सरकार द्वारा गन्ना किसानों के साथ हुए धोखे और उनकी अनदेखी के चलते समाजवादी पार्टी नेता जगराम सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन व नायब तहसीलदार समीम अहमद को राहुल कौशिक के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
विधान परिषद सदस्य परवेज अली ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव से पूर्व गन्ना भुगतान करने का वादा कर सत्ता में आई थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद किसानों सी किया वादा भूल गई। उन्हीने कहा कि गन्ना भुगतान नही होने से किसान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है, सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसनो का गन्ना भुगतान नही हो पा रहा है, उन्होंने कहा कि शुगर मिल के पास चीनी का इतना स्टॉक है जिसे बेच कर किसानों का सम्पूर्ण गन्ना भुगतान किया जा सकता है, लेकिन केंद्र सरकार ने चीनी मिलों की चीनी बिक्री पर रोक लगा रखी जिसके चलते मिल चीन नही बेच पा रहे हैं।
इस मौके पर सभा का संचालन आलोक भारती ने किया हज़ारों,कार्यकर्ता व किसान भाई मौजूद रहे