Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गन्ना बकाया को लेकर सपाइयों ने चीनी मिल के सामने दिया धरना

गन्ना बकाया को लेकर सपाइयों ने चीनी मिल के सामने दिया धरना
X

मुरादाबाद : गन्ना बकाया को लेकर आज राणा शुगर मील पर विधायक इकराम कुरैशी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन किया।

धरने को संबोधित करते हुए विधायक इकराम कुरैशी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव से पूर्व गन्ना भुगतान करने का वादा कर सत्ता में आई थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद किसानों सी किया वादा भूल गई। उन्हीने कहा कि गन्ना भुगतान नही होने से किसान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।

सपा नेता फरीद मलिक ने कहा की केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है, सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसनो का गन्ना भुगतान नही हो पा रहा है, उन्होंने कहा कि शुगर मिल के पास चीनी का इतना स्टॉक है जिसे बेच कर किसानों का सम्पूर्ण गन्ना भुगतान किया जा सकता है, लेकिन केंद्र सरकार ने चीनी मिलों की चीनी बिक्री पर रोक लगा रखी जिसके चलते मिल चीन नही बेच पा रहे हैं।

सरकार द्वारा मिल को माह केवल 53 हजार क्विंटल चीनी बेचने अनुमति दे रखी जिससे किसानों का हर माह सिर्फ 3 दिन का गन्ना भुगतान हो सकता है। सरकार द्वारा चीनी बिक्री के लिए बनाए गए सर्कुलर के अनुसार 11 माह में नंगलमल शुगर मिल गन्ना किसानों का भुगतान कर पायेगी।

Next Story
Share it