गन्ना भुगतान की मांग को लेकर सपाइयों ने खतौली मिल पर धरना दिया
BY Anonymous29 July 2018 10:17 AM GMT

X
Anonymous29 July 2018 10:17 AM GMT
मुजफ्फरनगर : राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार किसानों का भुगतान ना किए जाने पर वह किसान की समस्याओं को लेकर मुजफ्फरनगर के खतौली मिल पर धरना देते हुए श्यामलाल बच्ची सैनी जी पूर्व जिलाध्यक्ष सपा, चन्दन चौहान जी पूर्व प्रत्याशी खतौली विधानसभा मौ० फिरोज अंसारी जानसठ नेता सयुस (उ० प्र०), हाजी मुरसलीन मलिक नगराध्यक्ष जानसठ, इरशाद राजपूत, तन्नू कुरैशी, जावेद फरीदी, व समाजवादी पार्टी के सम्मानित नेतागण और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
Next Story