सपा का अयोध्या शुगर मिल मैं बकाया भुगतान न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन

मुरादाबाद बिलारी समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आह्वान पर बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के नेतृत्व में अयोध्या शुगर मिल मैं बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर बरसे और कहा कि किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी हम इसे उखाड़ कर दम लेंगे सरकार पर दलित विरोधी पिछड़ा विरोधी होने के आरोप भी लगाए विधायक मोहम्मद फहीम ने कहा कि किसानों की चिंता केवल समाजवादी पार्टी को ही है पार्टी के मुखिया को चिंता सता रही है प्रदेश में किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य समय से नहीं मिल रहा इसमें गन्ना प्रमुख फसल है उसका 15000 से अधिक करोड़ रुपिया चीनी मिल दबाए बैठी हैं इस कारण किसान आर्थिक तंगी में है
उन्होंने कहा कि अभी यह धरना सांकेतिक है यदि अब भी समाधान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतर कर लड़ाई लड़ी जाएगी
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल बोले कि सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार ने यह कहा था की गन्ने का पेमेंट 14 दिन के भीतर दिलाया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ और आज अकेली बिलारी मिल पर ही 70 करोड़ से अधिक बकाया है जब तक यह नहीं मिलेगा तब तक समाजवादी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी बकाए के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई जिला उपाध्यक्ष हाजी उस्मान ने कहा की इस सरकार के कारनामों से किसान व्यापारी दलित पिछड़े अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं गरीबों को उनका हक नहीं मिल रहा जनता इसे बदलने को तैयार बैठी है जिला सचिव देवेश शर्मा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की जनविरोधी नीतियों इसे ले डूबेगी जनता झोला लेकर प्रधानमंत्री को घर बैठाने का काम करेगी समाजवादियों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाएं और कहा कि जनता के सहयोग से हर हाल में इस सरकार को बदला जाएगा धरना स्थल पर आकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर सिंह ने सपाइयों का ज्ञापन लिया ज्ञापन में मांग है कि किसानों का भुगतान जल्दी किया जाए यदि समाधान नहीं हुआ तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा धरने में हर्षित वर्मा देवेश शर्मा सैयद अली खान अरशद पाशा मोहम्मद हसन मुख्तार सैफी मुन्ने इदरीसी आले हसन आरिफ पाशा वाहन सिंह यादव नदीम फारूकी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा डॉक्टर अनीस अहमद फारूक सैफी सौरव यादव मोहम्मद अकरम मोहम्मद रियाज प्रधान अमरेंद्र सिंह मुजीब अहमद शमशाद हुसैन मोहम्मद जुबेर आदि शामिल है धरने में महिला भी शामिल हुई सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी मुस्तैद रही... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद