Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मौजूदा सरकार मुद्दों से भटकाने का काम कर रही : मोहम्मद फहीम

मौजूदा सरकार मुद्दों से भटकाने का काम कर रही : मोहम्मद फहीम
X

मुरादाबाद बिलारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर गन्ना मिलों के गेट पर आगामी 29 जुलाई को दिए जाने वाले समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन की एक तैयारी बैठक डाक बंगले के निकट एमआई इंटर कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि मौजूदा सरकार जन समस्याओं को हल कराने के बजाय लोगों को मज़हबी नफरत से बांटने का काम करके उन्हें मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी उनकी सरकार की इस कोशिश को कामयाब नहीं होने देगी। बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने स्थानीय अजुध्या शुगर मिल पर होने वाले उक्त कार्यक्रम के लिए जिला संगठन में सम्मिलित 30 बिलारी विधानसभा से जुड़े समस्त पदाधिकारियों को सैक्टर वार जिम्मेदारी सौंप कर प्रोग्राम को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में देवेश शर्मा, सौरव यादव, अरशद पाशा, मोहम्मद हसन उर्फ फैजी, सत्यपाल यादव व हर्षित वर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।...

... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it