Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फैज़ाबाद के मुदित राघव पूरे देश को नाज है तुम पर : पवन पांडेय

फैज़ाबाद के मुदित राघव पूरे देश को नाज है तुम पर : पवन पांडेय
X

वासुदेव यादव,अयोध्या। थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व एवं स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले फैजाबाद के लाल मुदित राघव के देश वापसी पर आज उनके घर पहुँचकर पूर्व सपा के मंत्री पवन पांडेय ने सम्मानित किया ।

उक्त अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख रामअचल यादव जी, श्री श्यामकृष्ण श्रीवास्तव जी, मीसम भाई, पार्षद श्री रामभवन यादव जी, श्री शैलेन्द्र यादव जी, श्री रक्षाराम यादव जी, श्री शमशेर यादव जी, श्री बलराम यादव जी, श्री सभाजीत यादव प्रधान जी, शाहबाज 'लकी', श्री संजीत सिंह जी, श्री तालिब खान जी, श्री दिनकर पाण्डेय जी, श्री विकास तिवारी जी, श्री बालकृष्ण मिश्रा जी, श्री प्रदीप गुप्ता प्रधान जी, श्री राजन मिश्रा जी, श्री ज्ञानेंद्र शुक्ला जी,वासुदेव यादव, श्री भोला पाण्डेय जी सहित अन्य सम्मानित नेता-कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it