Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बस्ती जिले के डीएम एसपी ने कावड़यात्रा को लेकर की तैयारी बैठक

बस्ती जिले के डीएम एसपी ने कावड़यात्रा को लेकर की तैयारी बैठक
X

बस्ती।जनपद बस्ती में आगामी त्यौहार शिव रात्रि ,शिव जलाभिषेक कांवरिया के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये जिलाधिकारी डॉ राजशेखर और पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार के अगुवाई में जिलाधिकारी के आवास पर जिले के सभी अधिकारियों के साथ किये बैठक ।

उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती अंतर्गत आने वाले त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए दिनाँक 26.7.2018 को जिला अधिकारी आवास पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शिवरात्रि और कावरियों द्वारा जलाभिषेक को लेकर शांतिपूर्ण और सुरक्षा को लेकर जिले के अधिकारी में अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक पंकज,और बस्ती जनपद के सभी उपजिलाधिकारी,तहसीलदार,क्षेत्राअधिकारी, सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक के साथ व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ काँवरियों के आवागमन,यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के साथ साथ कानून व्यवस्था से लेकर कावरियों के पानी पीने व लूज तारो को टाईट करने से लेकर सभी मुद्दो पर जिलाधिकारी डॉ राजशेखर ने समबन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किये ।और कहे आगामी त्यौहार श्रावण शिवरात्रि और शिवजलाभिषेक को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।उपरोक्त मुद्दों के बैठक के बाद जिलाधिकारी डॉ राजशेखर और पुलिस कप्तान दिलीप कुमार साथ बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ सुरक्षा का जायज़ा लेने के लिये मय फोर्स के साथ भदेश्वर नाथ मंदिर से लेकर अमहट पल तक पैदल गस्त करके समुचित व्यवस्था का जायजा लिये।जिससे उपरोक्त त्यौहार में किसी प्रकार की अब्यवस्था न उत्तपन्न होने पाये।

Next Story
Share it