एक हिन्दू ने पाकिस्तान चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल की

नई दिल्लीः पाकिस्तान के चुनावों के ज्यादातर परिणाम आ गए हैं। इस बार वहां की सत्ता पर पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ही काबिज होने वाले हैं। तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान ने पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में इतिहास रच दिया।
पांच सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे इमरान ने इन सभी जगहों पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को रिकॉर्ड मतों से मात दी। लेकिन आपको यह भी बता दें कि इमरान के अलावा एक शख्स और है जिसने एक इतिहास रचा है।
और रोचक बात यह है कि वह हिन्दू है। ये है डॉ. महेश कुमार मलानी। जी हां डॉ. मलानी ऐसे पहले हिंदू नेता बन चुके हैं जिसने पाकिस्तान के चुनावों में जनरल सीट से नेशनल असेंबली का चुनाव जीता है।
डॉ. महेश कुमार मलानी ने दक्षिणी सिंध प्रांत की थारपरकार सीट से जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि इस सीट में हिंदुओं की बड़ी आबादी रहती है। मलानी इस इलाके के एक लोकप्रिय नेता हैं। वे भुट्टो परिवार के नजदीकी माने जाते हैं। उनकी सभाओं में काफी भीड़ भी उमड़ती है।
जानकारी के मुताबिक मलानी यहां से प्रांतीय असेंबली में चुने जाते रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थारपरकार में उनकी पैठ सिर्फ हिंदुओं के बीच ही नहीं बल्कि मुसलमानों के बीच भी है।
मलानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता हैं। जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि थारपरकार ने साबित कर दिया कि वो पूरी तरह से केवल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के साथ हैं।
महेश कुमार मलानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के टिकट पर दक्षिण सिंध प्रांत की थारपरकर सीट से जीतने वाले पहले हिंदू हैं।
वर्ष 2013 के आम चुनावों में मलानी सिंध प्रांत की विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 55 वर्षीय मलानी पाकिस्तान के राजस्थानी पुष्करणा ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
उन्होंने दक्षिण सिंध प्रांत की थारपरकर नेशनल असेंबली सीट से ग्रांड डेमोक्रेटिक एलायंस के अरब जकउल्लाह को 18,922 वोटों से हराया है। मलानी को 37,245 वोट मिले थे जबकि जकाउल्ला को केवल 18,323 वोट ही मिले।