अनुप्रिया पटेल ने एकांत में अाठ घंटे बिताये मां के साथ

कानपुर । आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की मुखिया अनुप्रिया पटेल एक ओर जहां भाजपा का दाम थामे हैं, वहीं उनकी मां अपना दल की मुखिया कृष्णा पटेल भाजपा विरोधी पार्टियों के साथ गठजोड़ में जुटी हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आठ घंटे से अधिक अपनी मां के पास एकांत में रहीं और अपनी मां की ममता बटोरने में जुटी रहीं।
बुधवार को केंद्रीय मंत्री दिल्ली से फ्लाइट द्वारा दोपहर सवा एक बजे कानपुर के अहिरवां एयरपोर्ट पहुंची। पार्टी के नगर अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, राजेश सचान, राहुल पोरवाल, मयूर वर्मा, राजू मिश्रा, राजन सिंह ने मंत्री का स्वागत किया। अहिरवां एयरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री सीधे नवाबगंज स्थित अपनी मां कृष्णा पटेल के आवास पर पहुंचीं। यहां मंत्री ने अपने स्टाफ को सर्किट हाउस भेज दिया।
पार्टी नेताओं को भी उन्होंने अपने पास नहीं रुकने दिया। ऐसा समझा जाता है कि अनुप्रिया पटेल अपनी मां को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटी हैं। देर रात श्रमशक्ति एक्सप्रेस से केंद्रीय मंत्री दिल्ली चली गईं। इस संबंध में जब केंद्रीय मंत्री की मां कृष्णा पटेल से बात की गई तो उनका कहना था कि वह अपनी मां से मिलने आयी हैं, कोई ऐसी बात नहीं है।