Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुच्छ ऐसा है ..उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

कुच्छ ऐसा है ..उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल
X

झांसीः यह है उत्तर प्रदेश की बेहतर स्वास्थ्य सेवायें। जहां स्ट्रेचर और वार्ड वॉय न मिलने के कारण तीमारदार अपने मरीजों के गोद में उठाकर कर ले जाते हैं।

या फिर स्वयं स्ट्रेचर धकेलकर वार्ड और जांच के लिए ले जाते है। ऐसी ही तस्वीरें समाचार प्लस के कैमरे में कैद हो गईं है। जिसमें एक पिता अपने बीमार बच्चे को गोद में उठाकर ले जा रहा है और उसकी मां बच्चे पर चढ़ने वाली बोतल पकड़कर पीछे-पीछे भाग रही है।

प्रदेश की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की बिगड़ी स्वस्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ताबड़तोड़ दौरे किये थे।

उनके दौरों को देखकर लग रहा था कि प्रदेश में अब मरीजों को स्वास्थ्य सेवायें अच्छी मिलने लगेंगी। लेकिन प्रदेश की जनता के सारे अरमान अब चकनाचूर हो गए।

झांसी मेडिकल कालेज में स्ट्रेचर न मिलने के कारण एक पिता अपने बेटे को स्वयं उठाकर जांच के लिए जा रहा है।

इसके साथ ही कुछ तीमरदार वार्ड वॉय न मिलने के कारण स्वयं ही मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर धकेलते हुए नजर आ रहे हैं। जब उनसे जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें स्वयं पता नहीं कि कहां जाना है।

इमरजेंसी के डॉक्टरों ने यह कह कि जांच कराकर ले आओ। फिलहाल यह तस्वीरें एक या दो दिन नहीं अक्सर देखने को मिलती हैं।

इतना ही नजहीं यहां अक्सर जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीजो के तमीरदारों के साथ मारपीट की घटनायें आती रहती हैं। जब इन बिगडी सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया जाता है तो वह कैमरे के सामने आने से इंकार कर देते हैं।

Next Story
Share it